10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : इवीएम वेयरहाउस का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, 24 घंटे चौकसी के दिये निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बुधवार को सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया.

छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बुधवार को सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए एफएलएसी ओके मशीनें वेयरहाउस में भंडारित हैं. इसे लेकर सुरक्षा की अचूक व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार हर माह वेयरहाउस का निरीक्षण करना अनिवार्य है. मासिक जांच बाहर से और तीन माह पर सील खोल कर अन्दर से जांच किया जाता है. संबंधित प्रतिवेदन और तस्वीरें ऑन दी स्पॉट आयोग के वेबसाइट पर पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाता है. डीएम ने मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बिजली, पानी, भवन के रख-रखाव और साफ-सफाई को नियमित करने का निदेश दिया. उन्होंने मशीनों के रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने, सीसीटीवी के परिचालन का निरीक्षण करते हुए उसके रिकार्डिंग का नियत समय तक बैकअप रखने का निदेश दिया. एसपी ग्रामीण श्री कुमार ने वेयरहाउस पर तैनात स्टैटिक फोर्स को सख्त निदेश देते हुए 24 घंटा सन्तरी ड्युटी करने और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को कैम्पस में प्रवेश नहीं करने देने का निदेश दिया. उन्होंने आगंतुक अधिकारियों और पुलिस ड्यूटी लॉगबुक का नियमित संधारण करने, प्रतिस्थापित अग्निशमन यंत्रों को अपडेट रखने का आदि का आदेश दिया. मौके पर रालोसपा के डॉ. अशोक कुशवाहा, सीपीआईएम के दलन यादव, सीपीआई एमएल के कुणाल कौशिक समेत निर्वाचन के सहायक प्रशासी पदाधिकारी विनय चौधरी, सतीश कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel