मढ़ौरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मढ़ौरा अंचल परिषद के तत्वावधान में समाजवादी व रूसी क्रांति के प्रणेता लेनिन की 155वीं जयंती आयोजित की गयी. ओल्हनपुर के बजरंग बाजार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डा भरत राय ने की. पूर्व में भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. कार्यकर्ताओं ने इलाके में भ्रमण कर महान लेनिन अमर रहें, समाजवाद जिंदाबाद, पूंजीवाद हो बर्बाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई आदि नारे लगाए. समारोह स्थल पर पार्टी सदस्य एवं हमदर्दों ने लेनिन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सिंह ने कहा कि लेनिन ने जिस चतुराई से रूस में समाजवादी क्रांति को संपन्न किया वह अनुकरणीय है. उन्होंने रूस में समाजवादी समाज की ऐसी आधारशिला रखी जिससे सोवियत संघ को महाशक्ति के रूप में स्थापित कर दिया. आज भारत में भी भाजपा सरकार की जनविरोधी एवं पूंजीपरस्त नीतियों को परास्त करने के लिए लेनिन के रास्ते जन आंदोलन की राह पर चलने की जरूरत है. समारोह में प्रो भूपेश भीम, संजय सिंह, मनोज कुमार, मिथुन कुमार, मिश्री राय, अशोक कुमार, मोहन प्रसाद, अविनाश कुमार, राजेंद्र साह, संजय कुमार, संजय निराला, मनीष कुमार, विजय राय, राजा राम, सुनील राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

