छपरा. नगर निगम की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी की खुद की पहल सार्थक होती नजर आ रही है. डीएम के आदेश के बाद नगर आयुक्त एक्टिव मोड में आ गये हैं.
उन्होंने दिये गये आदेश को धरातल पर उतारने के लिए आदेश निकालना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में डीएम द्वारा दिये गये कई आदेशों में से तीसरे नंबर के आदेश को क्रियान्वित करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया है और उसे अंतिम रूप देने का आदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वेंडिंग जोन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर नगर बोर्ड में पारित कराना है और इस सप्ताह में वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर देना है.नगर आयुक्त ने जारी किया निर्देश
नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने अपने आदेश में कहा है कि 6 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छपरा नगर निगम अंतर्गत सौंदर्यीकरण के लिए विचार-विमर्श किया गया था. इस क्रम में निर्गत निर्देश में वेंडिंग जोन के संदर्भ में तीन बिंदुओं पर आदेश दिये गये थे. इनका क्रियान्वयन जरूरी है.यहां बनेगा वेंडिंग जोन
– मजहरूल हक चौक से लेकर महम्मूद चौक तक, सड़क के पूर्वी भाग में खाली भूमि पर- जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पीछे अवस्थित भूमि पर-बस स्टैंड के पास बिहार राज्य परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर
यहां से हटाये जायेंगे फुटपाथी दुकानदार
शहर के थाना चौक से साहेबगंज चौक तक पथों के दोनों तरफ लगने वाले फुटकर विक्रेताओं की वजह से आये दिन अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस रूट में जितने भी फुटपाथी दुकानदार हैं उनकी फोटोग्राफी कराकर चिह्नित करते हुए उनका नाम एवं पता अंकित कर सूची तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें मजहरूल हक चौक से लेकर महमूद सड़क के पूर्वी भाग में अवस्थित भूमि पर निर्माण किये जाने वाले वेंडिंग जोन में स्थल आवंटित किया जा सके.पार्क और बफर जोन भी बनेगा
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा था कि जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पीछे अवस्थित भूमि पर वेंडिंग जोन के साथ-साथ एक छोटा सा पार्क एवं बफर जोन के निर्माण के लिए भी योजना तैयार की जाये और उसे धरातल पर उतारा जाये, इसके लिए जिससे समन्वय बनाना हो बनाते हुए अविलंब कार्रवाई की जाये.इन अधिकारियों की बनायी गयी टीम
योजनाओं को संपादित करने के लिए नगर आयुक्त ने एक टीम गठित की है, जिसमें उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को अध्यक्ष, अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, सुमित कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, संजीव कुमार मिश्रा, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सदस्य होंगे. टीम का कर्तव्य होगा कि बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है