छपरा. मंगलवार को पूरा शहर जय परशुराम के जय घोष से गूंज उठा. अवसर था युवा ब्राह्मण चेतना मंच के द्वारा भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा और शहर के गुदरी पंच मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम. यह शोभायात्रा शहर के चर्चित मारुति मानस मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर टाउन थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, सांडा रोड, कचहरी स्टेशन नगर निगम चौक पंकज सिनेमा, रामराज्य चौक, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार चौक, राजेंद्र कॉलेज मोड होते हुए साह बनवारी लाल पंच मंदिर गुदरी बाजार राजेंद्र कॉलेज के सामने समारोह स्थल पर पहुंची. भगवान परशुराम की प्रतिमूर्ति के रूप में आचार्य पं राजू रंजन तिवारी को बनाया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर जगजीत पांडे एम्स कैंसर विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष पांडे, विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश सिंह हिमाचल प्रदेश के आईजी एवं पंडित विवेकानंद तिवारी आदि ने संयुक्त रूप सेकिया. सबसेपहले भगवान परशुराम का पूजन किया गया. आचार्य श्यामसुंदर मिश्रा, आचार्य विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, संजय पाठक ,मनीष पांडे, अमरेंद्र ओझा उर्फ पिंटू बाबा ,अरुण पाराशर समेत सैकड़ो आचार्य गणों की वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया था. शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मोटरसाइकिल पर सवार होकर जय परशुराम के जय घोष कर रहे थे. पूरा शहर हम गौ माता के रक्षक हैं परशुराम के वंशज हैं हम सनातन के रक्षक हैं परशुराम के वंशज है गुंजायमान हो उठा. आईपीएस जयप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान परशुराम सभी के भगवान उन्हें जातियों में नहीं बांधना चाहिए. सहस्त्रबाहु जैसे अधर्मियों को उन्होंने शस्त्र से विनाश कर सनातन धर्म की स्थापना की थी. क्षत्रिय जनक राजा के यहां अपना प्रिय धनुष रखा. वही राजा दशरथ पुत्र राम को विष्णु का अवतार माना. राम ने भगवान परशुराम को श्रेष्ठ मानकर वंदन एवं नमन किया. सुधांशु रंजन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी, विजय मिश्रा ब्राह्मण महासभा बिहार प्रदेश की उपाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण तिवारी, अरुण पुरोहित जिला अध्यक्ष युवा नितिन उपाध्याय, मनीष मिश्रा, कृष्ण कन्हैया मिश्र ने अपने विचार रखें. मंच संचालन श्यामसुंदर मिश्रा और दिवाकर मिश्र ने किया. शोभा यात्रा के लिए नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की थी. युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने मंच के द्वारा किए गए कार्य की जानकारी सभा को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

