13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : शराब लदी कार ने रेलवे फाटक तोड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

Saran News : जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बसडिला जलालपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब शराब से लदी एक कार ने रेलवे फाटक तोड़कर सीधे रेलवे ट्रैक पर चला गया.

छपरा. जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बसडिला जलालपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब शराब से लदी एक कार ने रेलवे फाटक तोड़कर सीधे रेलवे ट्रैक पर चला गया. यह घटना उस समय हुई जब उत्पाद विभाग की पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी. तस्कर पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए बसड़ीला रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे और बंद फाटक को तोड़कर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गये. इसी दौरान एक ओर से छपरा की ओर जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस और दूसरी ओर से सिवान की तरफ बढ़ रही जनसेवा एक्सप्रेस पास आ चुकी थीं, लेकिन दोनों ट्रेनों के चालकों ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना टाल दी. घटना के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना जिले के सम्पाचौक का तथा अशोक महतो का पुत्र राजू कुमार बताया जाता है. वही पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब की भारी खेप लेकर पटना की ओर जा रहे थे. उनके पास से एक मारुति कार बरामद हुई है, जिसमें शराब छिपाकर रखी गयी थी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी की बड़ी कोशिश थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया. रेलवे प्रशासन ने दोनों ट्रेन चालकों की सतर्कता की सराहना की है, जिनकी तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है. साथ ही, उस कार के मालिक की भी तलाश जारी है जिसका उपयोग शराब की तस्करी में किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel