गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पहाड़पुर गांव के समीप गड्ढे से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. वह गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी स्व विनोद राय का पुत्र था. युवक की मौत को प्रारंभिक तौर पर संदिग्ध माना जा रहा है. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. परिजनों के मुताबिक प्रिंस रात में घर में सोया हुआ था. वही सुबह उसका शव घर के समीप गड्ढे में मिला. शव मिलने की जानकारी मिलते ही आस पास के क्षेत्रों में कोहराम मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इस घटना की सुचना पुलिस दी गयी. परिजनों को आशंका है कि प्रिंस की मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया गया होगा. युवक की मौत के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मची है. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं.फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

