दिघवारा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 23 और 24 अप्रैल को दिल्ली के आइआइआइडीइएम द्वारका में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार राज्य के दो जिला निर्वाचन पदाधिकारी, 12 निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी और 243 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से दिघवारा निवासी 35 वर्षीय नसीम अहमद का चयन हुआ है. नसीम अहमद दिघवारा के बूथ संख्या 59 के बीएलओ हैं और प्राथमिक विद्यालय बगही में विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उनके उत्कृष्ट कार्य के कारण उन्हें इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिए चुना गया है. नसीम अहमद को तीन बार बेस्ट बीएलओ का सम्मान भी मिल चुका है, जो उनके समर्पण और कार्यक्षमता को प्रमाणित करता है. दिघवारा बीडीओ अमरनाथ ने बताया कि नसीम अहमद को प्रखंड के एक अच्छे बीएलओ के रूप में जाना जाता है. उन्होंने लिंगानुपात सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप लिंगानुपात 886 से बढ़कर 919 हो गया है. उनका कार्य न केवल निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है