छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हो रहे हैं बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हुई. जेपी विवि परिसर स्थित परीक्षा भवन एवं राजेंद्र कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जिले के विभिन्न बीएड कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने जेपीयू स्थित मल्टीपरस परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं राजेंद्र कॉलेज परीक्षा केंद्र पर विभिन्न विषयों के कुल 673 परीक्षार्थियों की परीक्षा संचालित हुई. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक सह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय एवं संयुक्त केंद्राधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार सिंह परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु परीक्षा का गहन निरीक्षण किया. संयुक्त केंद्राधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार सिंह द्वारा परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. पूर्व में जारी परीक्षा प्रोग्राम को संशोधित कर आगामी 10 अगस्त की परीक्षा को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 13 अगस्त को संचालित होगी. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

