छपरा. थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी राजदेव राय के पुत्र रामबाबू राय उर्फ बुलेट के घर पर इस्तेहार चिपकाया है. अपर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रामबाबू राय पूर्व के कांड में नामजद अभियुक्त हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा है. इस संबंध में न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, लेकिन वह अब तक अदालत में हाजिर नहीं हुआ है. पुलिस ने उसे अंतिम चेतावनी दी है कि यदि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति की कुर्की जब्त की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

