13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलखाना चौक से बहुरीयाकोठी तक दर्जनों मकानों व दुकानों पर चला प्रशासन का चला बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने के बाद यदि दोबारा अतिक्रमण की जाती है तो भारी भरकम जुर्माना तय की जायेगी.

छपरा. अतिक्रमण हटाने के बाद यदि दोबारा अतिक्रमण की जाती है तो भारी भरकम जुर्माना तय की जायेगी. इसी अनाउंसमेंट के साथ बुधवार को शहर के अतिक्रमित रोड मलखाना चौक से नयी बाजार होते हुए बहुरीयाकोठी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस क्रम में जहां-जहां से अतिक्रमण है रहा था उसकी वीडियो ग्राफी करायी गयी ताकि यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो तुरंत जुर्माने की कार्रवाई करते हुए तोड़ फोड़ की कार्रवाई की जायेगी. अभियान के तहत लगभग 250 मकान और दुकान के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इस क्रम में करीब 200 मीटर में फैले 50 मकान और दुकान के ओटें और सीढ़ी तोड़े गये. कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन नगर निगम ने नक्शा दिखा कर उनको शांत किया. आने वाले समय में अभियान में और तेजी आयेगी. अधिकारियों के अनुसार यह पूरा अभियान हाई कोर्ट के आदेश पर चल रहा है. जहां भी अतिक्रमण होगा वहां कार्रवाई की जायेगी. वही गुरूवार को शहर के साढ़ा ढ़ाला से मठीया मोड़ होते हुए प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. वही इस इलाके के लोगो व दुकानदारो को पहले ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दी जा चुकी है. अगर अतिक्रमण नही हटा तो प्रशासन अतिक्रमण वाले क्षेत्रो को अतिक्रमण मुक्त करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel