दिघवारा. अंचल के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में इस सत्र के लिए बच्चों को किताबें मिल गयी हैं, जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं. बीआरसी द्वारा 85 प्रारंभिक विद्यालयों में किताबों का वितरण किया गया और अब स्कूलों में बच्चों को ये किताबें बांटी जा रही हैं. अब वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को एससीइआरटी की किताबें मिलेंगी. वहीं वर्ग छह से आठ तक के बच्चों को एनसीइआरटी की किताबें उपलब्ध करायी जा रही हैं. इसके साथ ही, हर वर्ग के बच्चों के लिए डायरी भी उपलब्ध करायी गयी है.इस सत्र से मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है, ताकि बच्चों को डिजिटल फ्रेंडली बनाया जा सके और उनका सामान्य जीवन में कंप्यूटर की बढ़ती उपयोगिता को समझा जा सके. इसके लिए बच्चों को “मैं और मेरा कंप्यूटर ” नामक पुस्तक दी गयी है. वर्ग छह से आठ तक के छात्रों को एनसीइआरटी की जो किताबें मिली हैं, उनमें बाल रामकथा, बाल महाभारत कथा और संक्षिप्त बुद्धचरित शामिल हैं. इन पुस्तकों के माध्यम से बच्चे धर्म और संस्कृति से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे.
क्या कहते हैं लेखापाल
अंचल के सभी 85 प्रारंभिक विद्यालयों के एचएम को उनके डिमांड के मुताबिक पुस्तक उपलब्ध करवा दिया गया है. सबों को अपने अपने स्कूलों के बच्चों के बीच अतिशीघ्र पुस्तक वितरित करने का आग्रह किया गया है ताकि समय से पढ़ाई शुरू करवाने में कोई परेशानी नहीं हो.संजय कुमार
लेखापालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है