13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों में आक्रोश

जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगिभूत इकाई प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में व्याप्त अव्यवस्थाओं और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की कमी को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है

परसा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगिभूत इकाई प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में व्याप्त अव्यवस्थाओं और शैक्षणिक व्यवस्थाओं की कमी को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन को कई गंभीर समस्याओं से अवगत कराया है और इन्हीं मांगों को लेकर 12 दिसंबर को एक दिवसीय भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. छात्रों ने कहा कि सीबीसीएस सेशन 2024–28 के मार्कशीट में व्यापक गड़बड़ी सामने आ रही है, जिस पर तत्काल कार्रवाई आवश्यक है. इसके अलावा काउंटरों पर अव्यवस्था को देखते हुए सभी काउंटरों पर सेट व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग छात्रों ने की है. क्लासरूम के आसपास शौचालय की समुचित व्यवस्था, पूछताछ काउंटर की स्थापना, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कॉमन रूम, महाविद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड, तथा शिक्षकों व कर्मचारियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग भी की गई है.छात्रों ने कहा कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे संचालित किया जाये. महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सभी कार्यक्रमों को सक्रिय रूप से लागू करने की भी मांग रखी गयी है. छात्राओं को पुस्तकालय से पुस्तकें एवं रोजगार समाचार उपलब्ध कराने, ऑनलाइन कार्य जैसे पंजीयन, परीक्षा फॉर्म, प्रवेश पत्र, अंक पत्र आदि की व्यवस्था परिसर में कराने पर भी जोर दिया गया है. महाविद्यालय में कंप्यूटर क्लास की सुविधा, सभी कक्षाओं में बिजली व पंखों की व्यवस्था, महाविद्यालय में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता की जांच, छात्र संघ के लिए एक अलग कमरा आवंटित करने तथा छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए स्टूडेंट ग्रीवेंस सेल की स्थापना की मांग भी प्रमुख है. इसके अलावा छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार के अभद्र व्यवहार पर रोक, शिक्षकों-कर्मचारियों की उपस्थिति को सूचना पट पर प्रदर्शित करने, तथा छात्राओं के लिए प्रयोगात्मक कक्षाओं का नियमित आयोजन सुनिश्चित करने की मांग भी छात्रों ने रखी है. इन सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर छात्रों ने 12 दिसंबर को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. छात्रों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाता, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel