छपरा. होली के त्योहार को लेकर छपरा रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दूरदराज से आने वाली ट्रेनों में टिकट न मिलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. होली के दौरान ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच में टिकट की उपलब्धता कम हो गयी है. प्रमुख ट्रेनों जैसे बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी, और लिच्छवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में होली तक टिकट की कोई उपलब्धता नहीं है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण लोग अब सड़क मार्ग से घर लौटने की योजना बना रहे हैं. मंगलवार को जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गयी थी, जहां लोग त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे थे, वहीं कुछ लोग अपनी यात्रा जारी रखने के लिए भी स्टेशन पर दिखे. इसके बावजूद, छपरा जंक्शन पर टिकट काउंटरों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. फिलहाल, केवल दो टिकट काउंटर ही खुले हैं, जो यात्रियों के बढ़ते दबाव को पूरा करने में नाकाफी साबित हो रहे हैं. जंक्शन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में जैसे बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, सियालदह बलिया एक्सप्रेस, और अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस में भी यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.
भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को किया मजबूत
यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण, रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से जंक्शन पर चौकसी बढ़ा दी है. आरपीएफ सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन पर डॉग स्क्वायड की मदद से निगरानी की जा रही है और ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. सभी प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में पुलिस की पैनी नजर है. इसके साथ ही, नशा खुरानी गिरोह से बचाव के लिए उद्घोषणा यंत्र से यात्रियों को सतर्क भी किया जा रहा है. डीसीआइ गणेश यादव ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सभी टिकट काउंटर नियमित रूप से खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, पूछताछ काउंटर पर 24 घंटे रेल कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गयी है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अतिरिक्त, सुरक्षा दृष्टिकोण से दूसरे प्रदेश से आने वाली ट्रेनों में जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है