22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकल फॉर वोकल के संकल्प को साकार कर रहा ग्राम श्री मंडप

सोनपुर मेले में ग्राम श्रीमंडप की संकल्पना ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. यह सिर्फ एक भौतिक संरचना नहीं है, बल्कि ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है.

सोनपुर. सोनपुर मेले में ग्राम श्रीमंडप की संकल्पना ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. यह सिर्फ एक भौतिक संरचना नहीं है, बल्कि ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है. गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लघु उद्योगों की केंद्रीय भूमिका है. ग्राम श्रीमंडप इसी उद्देश्य को पूरा करने का एक सफल और सशक्त माध्यम है. ग्राम श्रीमंडप एक ऐसा सामुदायिक केंद्र साबित हो रहा है. जहां ग्रामीण उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे है. मंगलवार को यहां काफी भीड़ दिखी. यहां आये मनोज कुमार, विवेक सिंह, प्रगति आनंद आदि युवाओं ने कहा कि यह स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों और छोटे उत्पादकों के लिए नयी जानकारी इकट्ठा करने का बेहतर स्थल है. ग्राम श्री मंडप की प्रदर्शनी स्वरोजगार शुरू करने को लेकर एक बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है. यहां निर्मित उत्पादों में पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, जैविक कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण जैसे उत्पाद शामिल हैं. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नया संबल मिल यहा है, जिससे पलायन रुक सकता है और ग्रामीण जीवनशैली को संरक्षण भी मिल सकता है. यह मंडप कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी कार्य कर रहा है. नये उद्यमियों को आधुनिक तकनीकों, उत्पाद की गुणवत्ता, और विपणन की बारीकियों को सिखाया जाता है. महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए यह एक उत्कृष्ट मंच है. जहां वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित करती हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बनती हैं. लघु उद्योग कम पूंजी में अधिक रोजगार सृजित करते हैं, और ग्राम श्रीमंडप उन्हें एक पहचान और बाजार की पहुंच प्रदान कर, इस प्रक्रिया को गति दे रहा है. ग्राम श्रीमंडप स्थानीय रूप से उपलब्ध कच्चे माल जैसे बांस, मिट्टी, कृषि अपशिष्ट आदि के उपयोग को प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे लागत कम होती है और पर्यावरण संरक्षण भी होता है. यह एक ऐसा मंच है जो लोकल फॉर वोकल के मंत्र को साकार कर रहा है और ग्रामीण लघु उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है.सोनपुर मेले मे लगे ग्राम श्रीमंडप ग्रामीण लोगो में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने और लघु उद्योगों को फलने-फूलने के लिए एक सुरक्षित और सहायक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel