मांझी. प्रखंड के तेघरा गांव निवासी 13 वर्षीय शिव प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैम्पियनशिप में क्वालीफाई किया है. उन्होंने दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनायी है. यह उपलब्धि न केवल सारण जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव और सम्मान का विषय है. अत्यंत कम उम्र में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिव प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया है. उनके इस चयन से बिहार के खेल मानचित्र पर एक नई पहचान उभर कर सामने आई है. शिव प्रताप भारतीय सेना में सेवारत गीतेश सिंह एवं गृहिणी सुमन सिंह के सुपुत्र हैं. सेना से जुड़े परिवार की अनुशासनप्रिय परंपरा और माता-पिता के सतत सहयोग ने शिव प्रताप को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. अपनी इस ऐतिहासिक सफलता को शिव प्रताप ने अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी परमात्मा सिंह व योगेन्द्र सिंह को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि देशभक्ति, त्याग और संघर्ष की जो प्रेरणा उन्हें अपने दादा के जीवन से मिली वही उन्हें हर दिन बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. यह सफलता उनके लिए केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि अपने पुरखों के सपनों को साकार करने का माध्यम है. शिव प्रताप की सफलता पर पिता गीतेश सिंह, चाचा संजय सिंह, भाई बंटी सिंह, अंकित सिंह, नाना राय बहादुर सिंह, अवधेश सिंह सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वहीं खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया. लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर भारत और बिहार का नाम रोशन करेंगे. शिव प्रताप बड़े सपने देखने का साहस रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

