छपरा. सारण जिले में संपन्न हुए होमगार्ड अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया के बाद उनके मूल कागजातों की जांच की गयी और उनका बॉन्ड भरवारा गया. जानकारी हो कि 690 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. अंतिम रूप से चयनित कुल 690 अभ्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच या मिलान कराने तथा बॉण्ड भरने के लिए 28 जुलाई से 31 जुलाई तक भिखारी ठाकुर, प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, में आमंत्रित किया गया था. जिसमें कुल 684 अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन एवं बांड भरने के लिए उपस्थित हुए थे जबकि छह चयनित अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. दस्तावेज सत्यापन के दौरान 20 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में विसंगतियां पायी गयी. इस संबंध में दिनांक पांच अगस्त को जिला गृहरक्षक चयन समिति की आहुत बैठक में विधिवत रूप से लिए गये निर्णय को जिला के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. निर्णय के विरूद्ध दावा आपत्ति आठ अगस्त को संघ्या पांच बजे तक कार्यालय, वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण छपरा में हाथों हाथ या ई-मेल आई.डी[email protected] पर ली जायेगी. इस कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों में दी गयी दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी. साथ ही उक्त तिथि के बाद प्राप्त दावा आपति मान्य नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

