प्रतिनिधि, दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का बनेया के पास एक दुर्घटना में स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे स्कूटी पर सवार 23 वर्षीय बिट्टू कुमार की मौत हो गयी. वहीं, उसके साथ सवार 16 वर्षीय किशोर करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय पूर्व जिला पार्षद ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक बिट्टू कुमार भेल्दी थाना क्षेत्र के अपहर गांव के विजय सिंह का पुत्र था. वह अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बड़का बनेया आया हुआ था. वहीं घायल किशोर 16 वर्षीय करण कुमार बड़का बनेया के नंद किशोर सिंह का पुत्र है.
मामा के बेटे की शादी में आया था बिट्टू
शुक्रवार को मामा के बेटे की बारात थी, लेकिन बिट्टू बाजार से सामान खरीदने के लिए स्कूटी से जा रहा था, तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, करण कुमार को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और बाद में उसे सदर अस्पताल छपरा भेजा गया.शादी का माहौल गम में बदला
घटना के बाद मृतक के घर का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया और शादी का खुशहाल माहौल मातम में बदल गया. लोग इस दुखद घटना को लेकर शोक में हैं. मृतक की मां और अन्य परिजन अपहर लौट गये हैं, जबकि युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर भेजा जायेगा. बिट्टू दो भाइयों में छोटा था और बाहर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है