22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News: ससुराल में पंखे से लटका मिला नवविवाहित का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

Saran News: बिहार के सारण में 24 वर्षीय एक नवविवाहित महिला की मौत हो गयी. उसका शव ससुराल में पंखे से लटका मिला. उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग हमेशा दहेज की मांग करते थे. ससुराल वाले हमेशा पैसे की मांग करते थे. नवविवाहित के साथ मारपीट भी किया करते थे.

Saran News: बिहार के सारण में 24 वर्षीय एक नवविवाहित महिला की मौत हो गयी. उसका शव ससुराल में पंखे से लटका मिला. उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग हमेशा दहेज की मांग करते थे. ससुराल वाले हमेशा पैसे की मांग करते थे. नवविवाहित के साथ मारपीट भी किया करते थे.

तीन महीने पहले हाई थी शादी

बिहार के छपरा में एक नवविवाहित का शव पंखे से लटका मिला है. इस घटना के बाद गौरा थाना पुलिस टीम के द्वारा क़ानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. यह मामला सारण जिला के मढ़ौरा  अनुमंडल के गौरा थाना क्षेत्र के बावन बिचला टोला की है. मृतका की पहचान बिचला टोला के निवासी अशोक राय के बेटे राहुल कुमार की पत्नी काजल कुमारी के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 24 वर्ष थी. तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. काजल की शादी राहुल कुमार के साथ 24 अप्रैल 2024 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी

सूचना की जानकारी मिलते ही ससुराल पहुंचे मृतका के पिता. मृतका के पिता ने दहेज को घटना का कारण बताया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुट गई. घटना के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे है.

ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित करते थे

काजल के पिता इंद्रदेव राय का कहना है की उसके ससुराल के लोग इसके साथ मारपीट भी किया करते थे. उन्होंने ये भी बताया की शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद काजल के ससुराल वालों की सोने की चेन और पैसों की मांग बाढ़ गई थी. इसके वजह से वो लोग मेरी बेटी को हर दिन प्रताड़ित करते थे. बेटी ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी थी और साथ में ये भी बताया था कि ये लोग उसके साथ मारपीट करते हैं और उसकी हत्या भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़े : आपसी दुश्मनी का बदला, बिजली के खंभे में बांधकर युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

मौत की वजह दहेज

आज सुबह जानकारी मिली कि आपकी बेटी की शव पंखे से लटका हुआ है. जानकारी मिलते ही परिजन ससुराल पहुंच गए. वहां  पहुंचने पर पता चला की ससुराल वाले शव को उसी तरह छोड़ कर भाग निकले. उसके बाद मृतका के परिजनों द्वारा गौरा थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. इस मामले में गौरा थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार ने बताया कि घटना की पूरी तहकीकात की जा रही है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा जाएगा. साथ ही इस मामले में जांच के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel