10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण में लीची के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पड़ोस की लड़की से करता था प्रेम, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

Saran Crime News: सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में एक किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. मृतक मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव निवासी त्रिलोकी शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा बताया जा रहा है.

Saran Crime News: सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में एक किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. मृतक मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव निवासी त्रिलोकी शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा बताया जा रहा है. वह स्वतंत्रता दिवस पर मामा के घर आया था.

सोनू रात में करीब नौ बजे वह मामा के घर से गायब हो गया. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाना को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची. परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण का आरोप लगाया था. शुक्रवार सुबह घर के सामने बगीचे में लीची के पेड़ से साड़ी में लटका हुआ सोनू का शव परिजनों ने देखा. हत्या की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.

पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग

बता दें कि स्थानीय लोगों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से सोनू का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था. एक-दो बार मारपीट भी हुई थी. पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने तब समझौता कराकर मिलजुल कर रहने को कहा था. दोनों पक्ष ने कागज पर हस्ताक्षर भी किया था.

मृतक के परिजन युवक की हत्या लड़की के परिजनों द्वारा किए जाने की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. युवक के नाना शत्रुघ्न पांडेय ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधियों ने बाइक भी जलाया, आंखे भी फोड़ डाली… पुलिस मामले की कर रही जांच

भेल्दी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना

भेल्दी थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना सामने आई है. एक सप्ताह पहले बीते शुक्रवार को-भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार पंचायत के तरवार तख्त टोला गांव में एक युवक की हत्या कर शव को रस्सी में बांधकर कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को नौ अगस्त की दोपहर बरामद किया था.

मृतक मढ़ौरा थाने के बरदहिया रामचक गांव निवासी भरत राउत के पुत्र 20 वर्षीय रंजन राउत था. उक्त युवक का भी प्रेम प्रसंग भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव के एक लड़की से चल रहा था.

दिल्ली-UP में भारी बारिश, राजस्थान-ओडिशा में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel