22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सारण बना विजेता

बेगूसराय के दुलारपुर मठ तेघड़ा खेल मैदान में आयोजित 13वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को देर शाम दूधिया प्रकाश में खेले गये.

मशरक. बेगूसराय के दुलारपुर मठ तेघड़ा खेल मैदान में आयोजित 13वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को देर शाम दूधिया प्रकाश में खेले गये. महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सारण ने पटना को 11-04 गोल के अंतर से पराजित कर लगातार दूसरे वर्ष विजेता बन चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा. वहीं पुरुष वर्ग में पटना ने बेगूसराय को 18-15 गोल के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया. बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी सारण के रागिनी जबकि बेस्ट गोलकीपर पटना कि सोनाली को मिला. विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार बरनवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार एवं बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने ट्रॉफी, मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव मुखिया काजी रसलपुर पंचायत प्रणव भारती ने किया. मौके पर तेघड़ा प्रखंड प्रमुख रामनरेश पासवान, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद एवं आयोजन समिति से जुड़े लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही. सारण के बेटियों द्वारा बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सह सारण जिला हैंडबॉल मुख्य संरक्षक विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, सारण अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह, सचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह, राकेश कुमार सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel