छपरा. गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा के मेन गेट पर आरएसए महाविद्यालय इकाई द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठन ने कुलपति के खिलाफ अपने आक्रोश और विरोध को व्यक्त किया. आरएसए के द्वारा तीन जून से छपरा, सीवान एवं गोपालगंज के महाविद्यालयों में आंदोलन चलाया जा रहा है. संगठन ने कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं और विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ आवाज उठायी है. जिसमें स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष की गलत तरीके से नियुक्ति, अव्यवहारिक और अविश्वसनीय रिजल्ट, केवल बैठक के नाम भ्रष्टाचार, जात-पात में विश्वविद्यालय को लपेटकर रखना, स्नातक तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र नहीं मिलना, डिग्री सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाइ करने के छह महीने बाद भी नहीं मिलना आदि शिकायतें शामिल हैं. आरएसए ने चेतावनी दी है कि जब तक विभागाध्यक्ष को हटाया नहीं जाता और कुलपति के कार्यकाल का शैक्षणिक ऑडिट एवं वित्तीय ऑडिट नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौरभ सिंह गोलू, बप्पी तिवारी, प्रिंस विकाश, लक्की सिंह, मोनू पांडेय, मिंटू मोर्कल, प्रिंस कुमार, संगम, आकाश, संजीत, अंकित सिंह, आशीष सिंह, धनंजय सिंह, चांदनी कुमारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है