22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत दिघवारा में 124 सीसीटीवी कैमरों से पल-पल की हो रही निगरानी

नगर पंचायत दिघवारा के लोगों की सुरक्षा, आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण एवं नगर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर पल पल भर की निगरानी के लिए नगर प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में 124 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

दिघवारा. नगर पंचायत दिघवारा के लोगों की सुरक्षा, आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण एवं नगर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर पल पल भर की निगरानी के लिए नगर प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में 124 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. अब इन कैमरों से पूरे नगर क्षेत्र की निगेहबानी की जा रही है. ऐसा होने से आपराधिक घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है. इसके लिए दो कंट्रोल रूम बनाये गये हैं जहां बड़े स्क्रीन पर पल पल की जानकारी ली जा रही है. ये दो कंट्रोल रूम नगर पंचायत कार्यालय और दिघवारा थाना परिसर में बनाये गये हैं जहां प्रतिनियुक्त कर्मी कैमरों के आसपास की गतिविधियों पर विशेष नजर रख रहे हैं.

इन जगहों पर लगाये गये हैं कैमरे

ब्लॉक के समीपकृषि भवन के पासअंबेडकर चौकपूर्वी ढालास्टेशन रोडशंकरपुर रोडसब्जी मंडीराईपट्टी मोड़ के पाससिनेमा हॉल के समीपआर्यमंडल क्लबखादी भंडार के समीपस्टेट बैंक के समीपचकनूर में लाला जी के घर के पासगया बाजार के पाससैदपुर बाजार के समीप17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के समीप

क्या कहते हैं पदाधिकारी

नगर प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जेम पोर्टल के तहत नारायणा इंफ्राटेक को सीसीटीवी लगाने की जिम्मेवारी मिली थी. इसी कंपनी को मेंटेनेंस का काम भी करना है.कैमरे से नगरवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

रौशन कुमारकार्यपालक पदाधिकारीनगर पंचायत, दिघवारासीसीटीवी कैमरों के लग जाने से आपराधिक घटनाओं में कमी हुई है. कैमरा लग जाने से अपराधियों के अंदर एक भय बन जाता है,जिससे वे लोग घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाते हैं.वहीं घटनाओं के उद्भेदन में सीसीटीवी कैमरा मददगार बनता है.

डॉ रितेश कुमार मिश्राथानाध्यक्ष, दिघवारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel