छपरा. प्रभार ग्रहण करने के साथ ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता यह होगी कि सरकार की सात निश्चय योजना के तहत जितने भी योजनाएं हैं उन सबको लाभुक तक पहुंचना है. इसके लिए जल्द ही बैठक करके अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि योजनाओं का क्रियान्वयन जल्दी से जल्दी हो किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड और अंचल स्तर से ग्रामीणों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को हर ग्रामीण और टोले तक पहुंचाने के लिए आये दिन दिशा-निर्देश जारी किए जायेंगे ताकि सही समय पर क्रियान्वयन हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर हर दिन रिव्यू किया जायेगा. सड़क, बिजली, पानी, सामाजिक सुरक्षा और जो भी विकास योजनाएं और परियोजनाएं हैं उनको भी रफ्तार दिया जायेगा ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके. कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है.2018 बैच के हैं वैभव
जानकारी हो कि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव 2018 बैच के अधिकारी हैं. इसके पहले वे सूचना व जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर के पद पर थे. जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर के गोला नगर के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पिता दीपक श्रीवास्तव, माता निधि श्रीवास्तव और बहन स्वाति श्रीवास्तव हैं. वैभव श्रीवास्तव ने केंद्रीय विद्यालय आगरा से 12वीं पास करने के बाद सूरत से बीटेक किया. साल 2017 में यूपीएससी के एग्जाम में 98वीं रैंक हासिल की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

