नगरा. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक अवैध अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. यह कार्रवाई डीएम अमन समीर के निर्देश पर की गयी, जिसमें बिना वैध अनुमति के अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन किये जाने की पुष्टि हुयी. प्रशासन ने यह छापेमारी नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने स्थित एक्स-रे के नाम पर संचालित क्लिनिक में की. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र मोहन, बीडीओ अनुभव कुमार, सीओ अभिषेक कुमार और नगरा थाना के पीएसआइ अमरजीत कुमार की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गयी.
मौके से बरामद हुए दस्तावेज व मशीन
छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ कई मरीजों के पर्चे और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये. हालांकि, क्लिनिक का संचालक मौके से फरार हो गया. अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए अवैध क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. इस कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने एक महत्वपूर्ण विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी भवन मालिकों को सतर्क किया है कि वे बिना दस्तावेजों की जांच किये अपने भवन किराए पर न दें. यदि किसी भवन में अवैध क्लिनिक, एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड केंद्र पाया गया, तो भवन मालिक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद नगरा प्रखंड क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटरों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आगामी दिनों में और भी सघन जांच अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

