छपरा. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आगामी 17 अगस्त को नगरपालिका चौक पर आयोजित होने वाले मटकी फोड़ कार्यक्रम की तैयारी के लिए बुधवार को संकट मोचन बाला जी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाली मटकी फोड़ कार्यक्रम 17 अगस्त रविवार को 11 बजे से शुरू करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को लेकर अलग अलग लोगों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी. विभिन्न उप समितियों को समय पूर्व ध्वज, बैनर आदि लगाने, अतिथियों को निमंत्रण पत्र बांटने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. ज्ञात हो कि कार्यक्रम को देखने के लिए शहर से लेकर गांवों से भारी संख्या में लोग आते हैं. तथा श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से आये कलाकारों की झांकी लोगो के आकर्षण का केंद्र रहती है. इसकी जानकारी कार्यक्रम संयोजक राहुल मेहता ने दी. बैठक मे मुख्य रूप से डॉ. चरण दास, अनूप राय, दीपक कुमार गुप्ता, डॉ शत्रुघ्न चौधरी, अर्जुन कुमार, अजीत सिंह, अमित राय, गुड्डू पटेल, संजय राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

