22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस ने की कार्रवाई

सोशल मीडिया पर अफवाह भ्रामक जानकारी और समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट पर कड़ी नजर रखते हुए सारण पुलिस ने मंगलवार को एक ट्विटर एक्स अकाउंट द्वारा साझा किये गये आपत्तिजनक वीडियो के संबंध में कार्रवाई की है.

छपरा. सोशल मीडिया पर अफवाह भ्रामक जानकारी और समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट पर कड़ी नजर रखते हुए सारण पुलिस ने मंगलवार को एक ट्विटर एक्स अकाउंट द्वारा साझा किये गये आपत्तिजनक वीडियो के संबंध में कार्रवाई की है. पुलिस की सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम ने 18 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे यह पाया कि “KumudiniGudiya” नामक प्रोफाइल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसकी सामग्री समाज में उन्माद, अफवाह, राजनीतिक तनाव और हिंसा फैलाने की संभावना लिए हुए है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना में संबंधित प्रोफाइल एवं उसके संचालक के विरुद्ध सनहा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया कि अपलोड की गयी सामग्री प्रथम दृष्टया आपत्तिजनक है और इससे समाजिक माहौल प्रभावित हो सकता था. मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel