छपरा. सोशल मीडिया पर अफवाह भ्रामक जानकारी और समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट पर कड़ी नजर रखते हुए सारण पुलिस ने मंगलवार को एक ट्विटर एक्स अकाउंट द्वारा साझा किये गये आपत्तिजनक वीडियो के संबंध में कार्रवाई की है. पुलिस की सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम ने 18 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे यह पाया कि “KumudiniGudiya” नामक प्रोफाइल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसकी सामग्री समाज में उन्माद, अफवाह, राजनीतिक तनाव और हिंसा फैलाने की संभावना लिए हुए है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना में संबंधित प्रोफाइल एवं उसके संचालक के विरुद्ध सनहा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया कि अपलोड की गयी सामग्री प्रथम दृष्टया आपत्तिजनक है और इससे समाजिक माहौल प्रभावित हो सकता था. मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

