परसा. थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह गांव से लगभग एक माह पूर्व शादी की नीयत से अपहरण की गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई परसा थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गयी. जहां दरोगा राय चौक से लड़की को बरामद किया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया. मामले में अपहृत नाबालिग की मां विभा देवी ने एक माह पूर्व परसा थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कुछ व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण शादी की नीयत से किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और लगातार छापेमारी अभियान चलाया. अंततः पुलिस को सफलता मिली और नाबालिग युवती को राय चौक से बरामद कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, लड़की की चिकित्सकीय जांच और बयान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. इस दौरान लड़की से जुड़े आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यदि कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है, वहीं पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

