11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पीएम सूर्य घर योजना से हर महीने तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली, 78 हजार रुपये तक की मिलेगा सब्सिडी

Saran News : अब आप भी अपने बिजली बिल से हमेशा के लिए राहत पा सकते हैं. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है.

छपरा. अब आप भी अपने बिजली बिल से हमेशा के लिए राहत पा सकते हैं. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. योजना को एक वर्ष पूरा हो गया है और इसे आम जनता तक पहुंचाने के लिए अब छपरा जिले में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.

एनबीपीडीसीएल के छपरा अंचल, डिवीजन और सब-डिवीजन स्तर पर घर-घर जाकर योजना की जानकारी दी जा रही है. अब तक कुल 41 उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, लेकिन विभाग की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें. योजना के तहत घरों की छत पर सब्सिडी वाले सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, बिजली बिल, मोबाइल नंबर, कैंसिल चेक और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी.

कितनी सब्सिडी और कितना खर्च

योजना अन्तर्गत उपभोक्ताओं को अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. एक किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर 30 हजार रुपये, दो किलो वाट पर 60 हजार रुपये व तीन किलोवाट का प्लांट लगाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. इससे अधिक किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर भी अधिकतम 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

छत पर चाहिए मात्र इतनी सी जगह

सोलर पैनल सिस्टम को लगाने के लिए घर की छत पर एक किलोवाट के लिए 100 वर्गफीट, दो किलोवाट के लिए 200 वर्गफीट और तीन किलोवाट के लिए 300 वर्गफीट जगह उपलब्ध होनी चाहिये. इस योजना के संबंध में विशेष जानकारी या सहायता के लिये कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी के कार्यालय स्थित सुविधा केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं .सुविधा केंद्र के माध्यम से इस योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

यह योजना आम लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है. एक बार थोड़ा निवेश कर, उपभोक्ता जीवनभर बिजली शुल्क से राहत पा सकते हैं.

धीरज कुमार सिंहा, कार्यपालक अभियंता , पश्चिमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel