22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिघवारा रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार, यात्रियों को हो रही असुविधा

छपरा–सोनपुर रेलखंड के बीच स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की हालत बेहद खराब है.

दिघवारा. छपरा–सोनपुर रेलखंड के बीच स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की हालत बेहद खराब है. रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को गंदगी, शौचालय के अभाव, और अव्यवस्थित माहौल के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे का मुस्कान के साथ रेल यात्रा का स्लोगन बेमानी साबित हो रहा है.

दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के ठहराव वाले इस स्टेशन पर हर ओर कचरे का अंबार लगा है और प्लेटफार्मों पर गंदगी फैली है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के सौंदर्यीकरण के कई कार्य पूरे हुए हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी अभी भी बनी हुई है. यही कारण है कि यात्रियों में नाराजगी स्पष्ट दिखाई देती है.

खुले में शौच-पेशाब से स्टेशन की सूरत बिगड़ी

स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर जगह-जगह शौच पसरा है. शौचालय और यूरिनल न होने के कारण यात्री खुले में पेशाब और शौच करने को मजबूर हैं. पान-गुटखा खाने वालों की पिक ने भी प्लेटफार्म की दीवारों और फर्श को गंदा कर दिया है. प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर हुए विस्तार में शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे यात्रियों को किनारे शौच करने की विवशता होती है. प्लेटफार्म नंबर दो का भी यही हाल है, जहां कूड़ा-कचरे और शौच की बदबू ने वातावरण असहनीय बना दिया है.

यात्रियों का आरोप-प्रतिदिन सफाई नहीं होती

यात्रियों का कहना है कि स्टेशन की निरंतर सफाई नहीं होती. सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है और क्षेत्र बड़ा, जिसके कारण प्लेटफार्म पूरी तरह साफ नहीं हो पाते. बढ़ती यात्री संख्या और सिविक सेंस की कमी के कारण गंदगी की समस्या और गंभीर हो गयी है. यात्रियों का आरोप है कि प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर पहले से बने शौचालय जर्जर स्थिति में हैं और उपयोग लायक नहीं. वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर तो शौचालय और यूरिनल की कोई व्यवस्था ही नहीं है, जिसके कारण लोग जगह-जगह शौच-पेशाब करने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel