एकमा. छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी ढाला पर जाम की समस्या रोजमर्रा की परेशानी बन गयी है. एकमा-मांझी पथ को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण पूर्वी ढाला प्रतिदिन कई घंटों तक बंद रहता है. ट्रेनों के लगातार परिचालन के कारण जैसे ही गेट बंद होता है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. इससे आमजन, विशेषकर प्रखंड मुख्यालय नगर पंचायत कार्यालय बैंक पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय एसडीओ कार्यालय के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलावे मुख्य मार्केट सहित स्कूल-कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों और नौकरीपेशा लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थिति ऐसी हो जाती है कि दोपहिया से लेकर भारी वाहन तक सभी घंटों जाम में फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाला पर जाम की समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन समाधान की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. गेट बंद होते ही सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो जाती है, जिससे कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है. व्यवसायियों का कहना है कि जाम के कारण सामानों की ढुलाई प्रभावित होती है, समय पर डिलीवरी नहीं हो पाती और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से दोनों ढालों पर शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है. उनका कहना है कि बढ़ते यातायात दबाव और ट्रेनों की संख्या को देखते हुए ओवरब्रिज ही इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

