नगरा. नगरा बाजार चौक पर जाम की समस्या ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आये दिन जाम की स्थिति बनने से राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर स्कूल खुलने और बाजार लगने के समय सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं. जिससे लोग जाम में फंसे रहते हैं और चौक पर ड्यूटी पर मौजूद शनिवार को डंडा लेकर एक पुलिसकर्मी जाम हटवाने के बजाय खड़े थे. हालांकि जाम की स्थित ज्यादा देखकर अन्य पुलिसकर्मी आकर कमान संभाली. वहीं दुकानदारों ने बताया कि चौक पर वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने और अव्यवस्थित ठेला- खोमचों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा चौक के समीप बने विभिन्न निजी संस्थानों और दुकानों पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ भी जाम को बढ़ा देती है. राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की जाये. साथ ही अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाये. वहीं दुकानदारों का कहना है कि यदि जाम की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ. तो उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है. परेशान वाहन चालकों ने बताया कि जाम के कारण कई बार आपात स्थिति में भी एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाएं फंस जाती हैं. जिससे बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. लोगों का कहना है कि यदि नगरा पुलिस प्रशासन बाजार क्षेत्र में सख्ती से नियमों का पालन कराये, तो जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

