भेल्दी. स्थानीय थाने के पटराही में मंगलवार को अगलगी में महादलित परिवार के करीब डेढ़ दर्जन झोंपड़ीनूमा घर जलकर खाक हो गये. इस अग्निकांड में हजारों रुपये नगद समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के पटराही में मंगलवार को अगलगी की घटना में महादलित परिवार के डेढ़ दर्जन झोंपड़ीनूमा घर जल गये. सबसे पहले आग मिथिलेश नट के घर में लगी और देखते ही देखते लक्ष्मण नट, पप्पू नट, संजय नट, विकास नट, धर्मेंद्र नट, अखिलेश नट, चॉकलेट नट, लक्ष्मण नट, सुरेंद्र नट, नंदन नट, चंदन नट, कृष्णा नट, राजन नट, अजय नट के भी घर जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में 50 हजार रुपये नगद, आधा दर्जन साइकिल, कपड़ा, बर्तन, जेवर व खाद्यान्न आग की भेंट चढ़ गये. अगलगी की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की चार गाडियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा ली, मगर इसके पूर्व सभी के घर व सभी सामान जलकर खाक हो गये. पटराही के लक्ष्मण नट की पत्नी शांति देवी ने बताया कि उनकी पुत्री कबूतरी कुमारी की शादी 15 दिन बाद होने वाली थी. शादी में खर्च करने के लिए रखे 30 हजार रुपये, नयी बाइक व जेवर जलकर खाक हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है