छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक के नये सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अप्रैल माह में ही नोटिफिकेशन जारी होगा. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि 25 अप्रैल तक नोटिफिकेशन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि पहले जून-जुलाई के आसपास नामांकन का नोटिफिकेशन जारी होता था. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते-होते अक्टूबर नवंबर तक का समय निकल जाता था. ऐसे में सत्र पर इसका प्रभाव पड़ता था. परीक्षा के संचालन में भी देरी होती थी. लेकिन इस बार विश्वविद्यालय अप्रैल महीने में ही नामांकन का नोटिफिकेशन जारी कर देगा. मई में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन सेल द्वारा इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मोड में नामांकन के लिए आवेदन लिया जायेगा. इसके लिए नया यूएमआइएस भी तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अप्लाइ कर सकेंगे. नामांकन से लेकर मेधा सूची जारी तक जारी करने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. जल्द ही नामांकन समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी. कुलपति ने बताया कि स्नातक के सभी लंबित सत्रों को जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं मई महीने में स्नातक व पीजी के कई परीक्षाओं का भी आयोजन होगा और कई परीक्षा जो पूर्व में हुई हैं. उसका परिणाम भी जारी किया जायेगा. विश्वविद्यालय में हुई बैठक के दौरान कुलपति ने यह बताया कि अगले वर्ष फरवरी माह में जेपीयू के दर्शनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में अखिल भारतीय दर्शन परिषद का आयोजन होगा. जिसके लिए दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. इस अधिवेशन में देश भर के 600 से अधिक डेलीगेट्स शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

