मांझी. नगर पंचायत के हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में नरसिंह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट फाइनल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार, जनसुराज के नेता उदय शंकर सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार राय उर्फ बिटटू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मैच में फाइनल मुकाबला गुर्दाहा बनाम माली टोला के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माली टोला की टीम ने आठ ओवर में कुल 61 रन बनाये. वही जबाबी पारी खेलते हुए गुर्दाहा की टीम ने कुल आठ ओभर पर 41 रन बना पाई. इस मैच में माली टोला की टीम बीस रनों से विजयी रही. मैच में विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि उदय शंकर सिंह और विशाल कुमार राय उर्फ बिटटू राय द्वारा ट्रॉफी सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने कहा कि उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है. इससे बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इसके साथ ही तरह-तरह की खेल प्रतियोगिता के आयोजन से सुदूरवर्ती गांवों के बच्चों में छुपी प्रतिभा में निखार आता है. प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. बिटटू राय द्वारा आगन्तुकों को अंग वस्त्र उपहार देकर सम्मानित किया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच को स्टेन फैन तथा मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल उपहार स्वरूप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

