27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : दालान की छत पर सोये युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या

saran news : गड़खा थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में सोमवार की रात हुई वारदात, टाइल्स मिस्त्री व खेतीबाड़ी कर चलाता था घर

गड़खा. थाना क्षेत्र के लाढपुर गांव में सोमवार की रात दालान के छत पर सोये युवक की सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी गयी. मृतक लाढ़पुर गांव निवासी सजीवन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अजय सिंह बताये जाते हैं, जो टाइल्स राजमिस्त्री थे. साथ ही खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिजनों का कहना था कि अजय अपने कुछ परिजन, पुत्र, भाई व भतीजे के साथ दालान की छत पर सोये थे, तभी मध्य रात्रि के बाद धमक की आवाज हुई. आवाज सुनकर हमलोग जगे, तो देखा कि कुछ लोग अंधेरे में छत से बगल के करकटनुमा घर पर कूद कर भाग रहे हैं. कुछ लोगों को भागते देख हमलोग चिल्लाते हुए पकड़ने का प्रयास किये, लेकिन हमलावर फरार हो गये. जब छत पर सोये अजय सिंह को देखा, तो उनके सिर पर कई जगह ईंट से हमला किया गया था. इससे वह लहूलुहान होकर पड़े हुए थे. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए छपरा प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. बाद में दोबारा चिकित्सक को दिखाया, तो मौत की पुष्टि कर दी गयी. इसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले आये. जैसे ही शव घर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. सैकड़ों लोग मृतक के घर इकट्ठा हो गये. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत करते हुए मामले की पूरी तरह तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस हमलावर की पहचान करने में जुटी हुई है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इस घटना के बाद मृतक की मां भागमनी देवी, पत्नी मनीता देवी, पुत्र साहिल कुमार, सुमित कुमार, भाई अशोक सिंह, संतोष सिंह सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel