12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छपरा में ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाने के करीब ही बेखौफ अपराधियों ने बनाया निशाना

बिहार के छपरा में एक ITI संचालक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने निशाना बनाया.

छपरा. शहर के भगवान बाजार थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर गणपति आइटीआइ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार के सुबह की है. मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ निवासी स्वर्गीय बृजभूषण श्रीवास्तव के पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ टिंकू के रूप में की गयी है. इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. जबकि पुलिस हत्या मामले की जांच कर रही है.

मॉर्निंग वॉक करके घर लौटने के दौरान हत्या

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति आइटीआई संचालक मॉर्निंग वॉक कर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने पीछे से उनपर गोली दाग दी. उनके पीठ में बाएं तरफ गोली लगी है. गोली लगने के बाद वह वहीं पर गिर गये. इसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. हालांकि कोई भी उन्हें वहां से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाने को तैयार नहीं था. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस को भी थाने से घटनास्थल पर पहुंचने में आधे घंटे का समय लग गया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पत्नी ने सुनी गोली की आवाज

जिस समय यह घटना हुई उस समय संचालक की पत्नी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में जुटी थी. तभी तेज आवाज सुनकर उन्हें लगा कि घर के समीप लगे ट्रांसफार्मर से ये आवाज आयी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ALSO READ: बिहार: मुंगेर में रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने हाथ-पांव बांधकर मौत के घाट उतारा

अपराधियों को मॉर्निंग वॉक की पहले से जानकारी थी

संचालक को गोली मारने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. एक ही गोली में संचालक की मौत हो गयी जिससे यह भी सवाल उठता है कि गोली मारने वाला अपराधी पेशेवर अपराधी है. क्योंकि एक ही गोली जो बाएं तरफ लगी है वह पीठ और सीने में जाकर फंस गयी. अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले पूरी तरह से घर के इर्द-गिर्द रेकी की थी. वहीं उन्हें यह भी मालूम था कि प्रतिदिन वह मॉर्निंग वॉक से सुबह-सुबह घर कब लौटते हैं. जिसके बाद एक पूरी प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही पुलिस

हालांकि इस मामले में पुलिस भी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. भगवान बाजार थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें