तरैया. थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह गांव में विवादित जमीन को कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने के मामले में चंचलिया निवासी कंचन गुप्ता ने पांच लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें महिला का कहना है कि भलूआ शंकरडीह गांव में उसकी नौ कट्ठा आठ धुर विवादित जमीन है. न्यायालय में उक्त जमीन का मुकदमा चल रहा है. इसी बीच उक्त अभियुक्त अन्य लोगों के सहयोग से उस जमीन को जबरन कब्जा कर रहे है. जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की कोशिश तथा दुर्व्यवहार किया है.पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

