मांझी. नगर पंचायत के हरनारायण छपरा क्रिकेट मैदान में यादव क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन सहायक पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष संकेत कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट को दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बताते हुए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और लगन से खेलने की प्रेरणा दी. फाइनल में मांझी और गुर्दाहा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. गुर्दाहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 64 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी मांझी की टीम ने नौ ओवर में 65 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस शानदार जीत के बाद मांझी टीम के खिलाड़ी बुलेट को ””मैन ऑफ द मैच”” और ””मैन ऑफ द सीरीज”” के खिताब से नवाजा गया. मैन ऑफ द सीरीज को रेंजर साइकिल और मैन ऑफ द मैच को स्टैंड फैन दिया गया. विजेता टीम को पांच हजार रुपये की नकद राशि के साथ ट्रॉफी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

