मशरक. थाना क्षेत्र के डुमरसन में अगामी एक सितंबर को आयोजित श्री महावीरी पूजन एवं अखाड़ा मेला को लेकर मंगलवार को शांति समिति का बैठक हुई. जिसमे मढ़ौरा एसडीओ निधि राज, मशरक एसडीपीओ अमर नाथ, थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, अंचल अधिकारी सुमंत कुमार, स्थानीय मुखिया बच्चा लाल साह सहित आयोजन समिति के दर्जनों सदस्य शामिल हुए. आयोजित कार्यक्रम को लेकर मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि दो दिवसीय श्री महावीरी पूजन एवं अखाड़ा मेले का शुभारंभ एक सितंबर को होगा और इसका समापन तीन सितंबर को सुबह में किया जायेगा. जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर कई बिंदुओ पर विचार विमर्श किया गया. इस दिशा मे मढ़ौरा एससडीएम और मशरक एसडीपीओ द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में सुरेन्द्र प्रसाद,राजा कुमार सोनी, संतोष साह, संजय प्रसाद, रोहित कुमार गुप्ता, बब्लू साह,सुनिल कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

