मकेर. मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ीचक गांव के 24 वर्षीय मनीष कुमार की आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में मौत हो गयी. मनीष कुमार फरीदाबाद स्थित निट्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे और अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और ट्रेन की बोगी में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. मनीष कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनकी शादी चार महीने पहले 20 अप्रैल को हरणा में हुई थी. मौत की खबर परिजनों को ट्रेन से ही मनीष के दोस्त ने दी. उनके पिता सुरेश राय ने बताया कि बेटे की तबीयत खराब होने के कारण ट्रेन में रिर्जवेशन कराया गया था ताकि वह घर आ सके. कानपुर में हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजन सदमें में आ गये. शव को छपरा लाकर परिवार को सौंपा गया. पत्नी शारदा देवी, पिता सुरेश राय, दादा भोला राय, दादी किसमतिया देवी, भाई विकास कुमार, सचिन कुमार और बहन पिंकी कुमारी की चीख-पुकार से पूरा परिवार और गांव शोकाकुल हो उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

