छपरा. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार की शाम छपरा जंक्शन पर लोको रनिंग स्टाफ ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च रांची मंडल में साउथ ईस्टर्न रेलवे के लोको पायलटों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के समर्थन में आयोजित किया गया. मार्च की शुरुआत क्रु लॉबी कार्यालय से हुई, जो प्लेटफार्म संख्या एक और सर्कुलेटिंग एरिया होते हुए स्टेशन के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचा. इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. शाखा मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि रांची में चल रहा यह आंदोलन रेलवे के लोको पायलटों की समस्याओं को उजागर करता है और हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि आंदोलन की मुख्य मांगों में लोको पायलट से नौ घंटे से अधिक ड्यूटी न ली जाए, सुरक्षा नियमों को बायपास कर ड्यूटी कराना बंद हो, साप्ताहिक विश्राम की अवधि 16 से बढ़ाकर 30 घंटे की जाए सहित अन्य मांगे शामिल है. रणधीर सिंह ने यह भी कहा कि रेल प्रशासन यदि कर्मचारियों की इन जायज़ मांगों पर विचार नहीं करता है, तो आगे और भी व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. कैंडल मार्च में अजीत कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, विनय कुमार, के. के. दास, रविशंकर प्रसाद, जितेश कुमार, रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ और रेलवे कर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

