22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : तेज धूप व लू के चलते जनजीवन प्रभावित

Chapra News : जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

छपरा. जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सुबह आठ बजे से ही तेज गर्म हवा चलने लगी, जिससे सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. कड़ी धूप और लू के चलते लोग दिन में घरों से निकलने से बच रहे हैं. शहर के प्रमुख बाजारों में बीते सप्ताह से कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में भी गतिविधियां सामान्य से काफी कम हो गयी हैं. निर्माणाधीन क्षेत्रों में उड़ती धूल से सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं.

अस्पताल अलर्ट, हीट स्ट्रोक के बढ़े मामलेगर्मी और लू का प्रभाव स्वास्थ्य पर भी साफ दिख रहा है. सदर अस्पताल में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों को अलर्ट पर रखा है और इमरजेंसी विभाग को विशेष रूप से तैयार किया गया है.

घटाया गया स्कूलों का समय

भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम अमन समीर ने जिले के सभी सरकारी, निजी, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे 11:45 बजे तक ही कक्षाएं संचालित करें. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. कई स्कूलों में बच्चों के बीमार पड़ने की खबरों के बाद अगली सप्ताह से समय और घटाने की तैयारी की जा रही है. लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि वे दोपहर 12 से चार बजे तक बाहर निकलने से बचें, पानी का सेवन बढ़ाएं और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं. भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम अमन समीर ने जिले के सभी सरकारी, निजी, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे 11:45 बजे तक ही कक्षाएं संचालित करें. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. कई स्कूलों में बच्चों के बीमार पड़ने की खबरों के बाद अगली सप्ताह से समय और घटाने की तैयारी की जा रही है. लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि वे दोपहर 12 से चार बजे तक बाहर निकलने से बचें, पानी का सेवन बढ़ाएं और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel