मशरक. मशरक सहित आसपास के शिवमन्दिर में पूजा अर्चना को लेकर हरितालिका तीज व्रत पर भीड़ भाड़ रही. सुहागन महिलाओं ने अपने पति की सलामती को लेकर 24 घंटा निर्जला उपवास रख तीज व्रत किया. कई घर मुहल्ले में आचार्य ब्राह्मण द्वारा मिट्टी हल्दी का शिव परिवार प्रतीक बनाकर श्रद्धापूर्वक महिलाओं से पूजा कराया गया. फिर तीज व्रत कथा का श्रवण सभी ने किया. कई जगह तीन पीढ़ी की सुहागन महिलाओं ने एक साथ पूजा में भाग लिया. सोलह श्रृंगार , नये वस्त्र, मेंहदी , आभूषण में सजी महिलाए हाथ में पूजन का थाल लिए आसपास के शिवमदिर पहुंच भगवान शिव को जलाभिषेक किया. और साड़ी कपड़ा, श्रृंगार सामग्री , फल सहित अन्य सामग्री माता पार्वती को चढ़ा ब्राह्मण देव को महिलाओं ने दिया. घर परिवार के सदस्यों ने पूजन में नारी शक्ति को सहयोग दिया. मशरक रामजनकी शिव मंदिर , दुमदुमा शिवमन्दिर, डुमरसन शिव मंदिर, गंडक कॉलोनी एवं स्टेशन चौक शिव मंदिर में पूजन को लेकर महिलाए जुटी. घर घर तीज व्रत होने एवं विद्यालयों में अवकाश होने की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

