छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बीते 10 माह के अंतर्गत चौथी बार कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 26 अप्रैल को किया जा रहा है. इस कैंपस ड्राइव में नामचीन मल्टीनेशनल टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एमआरएफ और सिएट की ओर से विश्वविद्यालय के योग्य छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट किया जायेगा.
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में योग्यता और विभिन्न पदों के अनुसार 17500 से 20500 रुपये प्रतिमाह की सैलरी कंपनी की ओर से ऑफर की जायेगी. इसमें सामान्य ग्रेजुएट, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीई, डिप्लोमा होल्डर, आइटीआइ आदि उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकते हैं. इनमें से 10वीं, 12वीं, आइटीआई पास अभ्यर्थियों को तीन साल की ट्रेनिंग के साथ 17500 रुपये का मासिक स्टाइपेंड कंपनी द्वारा प्रदान किया जायेगा. करीब 15 दिन पूर्व भी विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था. जिसमें देश की कई प्रमुख कंपनियों ने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन नौकरी के लिए किया था.जेपीयू में बनाया गया है प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल
विवि के पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि कुलपति द्वारा गत वर्ष पदभार ग्रहण के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नामचीन कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट कराने की पहल शुरू कर दी गयी थी. उसी वक्त प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल का गठन किया गया और कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहल भी प्रारंभ की गयी. कैंपस प्लेसमेंट सेल में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के डॉ कृष्ण कुमार, स्निग्धा सिंह और डॉ शची मिश्रा शामिल हैं. इस सेल के द्वारा लगातार विभिन्न कंपनियों के साथ बात कर उन्हें विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट हेतु बुलाया जा रहा है. इससे पूर्व सोचा भी नहीं जा सकता था कि छपरा जैसे छोटे शहर में भी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां कैंपस ड्राइव चलायेंगी.अबतक 400 से अधिक छात्रों को मिली नौकरी
कुलपति ने बताया कि मल्टीनेशनल दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल, नामचीन टेक कंपनी टेक महिंद्रा, फ्लिपकार्ट, डिक्सन टेक्नोलॉजी द्वारा विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव लगाकर अबतक 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को नौकरी प्रदान की जा चुकी है. साथ ही विश्वविद्यालय अंतर्गत गोपालगंज स्थित कमला राय महाविद्यालय में भी कैंपस प्लेसमेंट कराया गया है. कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स भी मुहैया कराये जा रहे हैं. आने वाले समय में महाविद्यालय स्तर पर भी कैंपस प्लेसमेंट सेल का आयोजन होगा. छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है.– कैंपस प्लेसमेंट का स्थान- जेपीयू सीनेट हॉल- समय- सुबह 9.30 बजे से
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

