दरियापुर. प्रखंड के डेरनी स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 15 मई तक सभी शाखाओं का शाखा सम्मेलन करा लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में शामिल पार्टी के राज्य परिषद सदस्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि देश बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है. गरीबों का हक छीना जा रहा है. उनकी समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है. पूंजीपति वर्ग देश पर हावी होते जा रहा है. अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. इस परिस्थिति में हमें संघर्ष को और तेज करना होगा. इसके लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है. वरिष्ठ नेता डॉ के एन सिंह ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को भाकपा से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि सभी सदस्य एकजुट होकर काम करें. अपने आस पास के लोगों को संगठन से जोड़ें. शिवजी दास, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, रवि शंकर दास, सत्यनारायण राय, अगमदेव सिंह, नंदकिशोर राय, विश्वनाथ राय, पुनीत राम, रणजीत कुमार, रामजी राय, लक्ष्मी साह, शंकर मांझी आदि सदस्यों ने बैठक में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

