छपरा. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन ने गोपालगंज जिले के सासामुसा स्टेशन स्थित पुराने माल गोदाम में हुये दुष्कर्म मामले की जांच को लेकर मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके लिये वे सुबह छपरा जंक्शन पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार के साथ मसरख, थावे होते हुये सासामुसा पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में सीनियर कमांडेंट ने मसरख चौकी जो अब थाना बन चुकी है का पहली बार निरिक्षण किया. प्रभारी शाहनवाज हुसैन के साथ सुरक्षा सम्मेलन कर दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुये आतंकवादी हमले को ध्यान में रखते हुये रेलवे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद वे देर शाम छपरा जंक्शन लौटे. जहां आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव के साथ उन्होंने जंक्शन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, ऊपरगामी पुल, प्लेटफार्म और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का गहन निरीक्षण किया. साथ ही ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों विशेष कर महिला यात्री की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए. वहीं प्लेटफार्म समेत ट्रेन में अगर महिला यात्री अकेली यात्रा कर रही है. तो उसे तत्काल सुरक्षा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन दिया जाये. इस दौरान आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

