छपरा. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और बेहतर उपचार को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में दो दिवसीय कोलपोस्कोपी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने भी सभी चिकित्सकों से विस्तार से ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली. यह प्रशिक्षण सोमवार व मंगलवार को आयोजित हुआ. कार्यक्रम में ट्रेनर के रूप में डॉ ज्योत्सना एवं डॉ करुणा उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों को कोलपोस्कोपी से संबंधित आधुनिक तकनीक एवं व्यवहारिक जानकारी दी. इस प्रशिक्षण में छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जिलों के स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनकोलॉजिस्ट), जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी (डीटीओ), डाटा ऑपरेटर एवं नर्सिंग स्टाफ शामिल हुए. सारण जिले से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुचंद्रा और डॉ अंकिता, साथ ही डीटीओ डॉ प्रिया एवं डॉ संतोष ने सहभागिता की. सीवान जिले से डॉ वर्षा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डीटीओ डॉ अंशु प्रिया तथा गोपालगंज जिले से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता एवं डीटीओ डॉ संजू मौजूद रही. इसके अलावा तीनों जिलों के डेटा ऑपरेटरों एवं नर्सिंग स्टाफ को भी कोलपोस्कोपी प्रक्रिया की बारीकियों की जानकारी दी गयी. ताकि सर्वाइकल कैंसर स्क्रींनिंग के कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. प्रतिभागियों को उपकरणों के उपयोग, जांच की प्रक्रिया, रिपोर्टिंग और मरीजों को सटीक सलाह देने के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक स्तर पर ही सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर रोग की पहचान कर महिलाओं को समय पर उपचार उपलब्ध कराना है. इस दौरान लिपिक बंटी रजक भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

