मढ़ौरा. बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मढ़ौरा के उच्च विद्यालय प्रांगण में होली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, डीसीएलआर मनोहर साहू, जिलाकला संस्कृति पदाधिकारी विभा भारती, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ अम्बपालिका यादव और नगर पंचायत इओ बबलू कुमार ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर स्थानीय और प्रतिष्ठित कलाकारों की टीम ने कार्यक्रम में चार चांद लगाये. स्थापित कलाकार उदय नारायण सिंह, रविश कुमार शानू और पुष्पा कुमारी ने होली गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण होली के रंगों से भर गया. महिला कलाकारों की टीम ने भी अपनी कला और नृत्य से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. लोक कलाकार अनिल श्रीवास्तव, राजू मिश्रा, हेमन्त हरजाई, टुन्नू तन्हा कुमारी और रामशंकर सिंह ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका दिल जीता. कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि रामचन्द्र राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन निखिल कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है