छपरा. गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन पर एक मालगाड़ी का इंजन डिरेल हो गया. यह घटना तब हुई जब सैलून साइडिंग की लाइन संख्या 27 पर शंटिंग कार्य के दौरान गोंडा से संबंधित मालगाड़ी के इंजन के आगे के सात चक्के पटरी से उतर गये. इस दुर्घटना के कारण लाइन संख्या एक बाधित हो गयी. सूचना मिलते ही संबंधित विभागों को त्वरित रूप से सूचित किया गया और राहत कार्य शुरू किया गया. रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. रेलवे प्रशासन ने तकनीकी टीम को मौके पर भेजा और रेलवे ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कोशिश शुरू कर दी. इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है और रेलवे अधिकारियों द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. अभी तक इस दुर्घटना के कारण किसी भी ट्रेन के परिचालन में कोई बड़ी बाधा नहीं आयी है और सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर प्रगति की जानकारी साझा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

