छपरा.
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया है. इसे लेकर जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी. इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया तथा इस अभियान में सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया गया. वहीं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये इस अभियान के क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है